मेदिनीनगर: हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में दशहरा पर्व समारोह का शांतिपुर्ण आयोजन को लेकर थाना परिसर शांति समिति की बैठक हुई । बैठक में बिहार झारखंड के प्रशासनिक अधिकारी तथा प्रखंड क्षेत्र के पूजा समितियों के पदाधिकारी सहित हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए । लोगो को संबोधित करते हुए औरंगाबाद एसडीएम संतन कुमार सिंह ने कहा कि हरिहरगंज तथा महाराजगंज के सभी समुदाय के अभिभावक एक कमिटी बनाऐं। कमिटी पूजा के दौरान अप्रिय घटना से बचने के लिए तत्पर रहे। एसडीपीओ औरंगाबाद संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि किसी तरह की अफवाह से बचें। सोशल मिडीया पर नजर रखी जाएगी । एसडीपीओ ने नवरात्र पर्व शांति पूर्ण तथा हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर एक दूसरे को सहयोग करने की अपील किया। लोगों की मांग पर सीओ मनीष कुमार सिन्हा ने शहर की साफ सफाई तथा सड़क को दुरुस्त करने की बात कही। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने पूजा पंडाल मे सीसीटीवी लगाने और अग्निशमन लगाने का सुझाव दिया । साथ ही पूजा कमिटी के अध्यक्ष व सदस्यों को सूचीबद्ध कर थाना को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व के लोगों की सूचना मोबाइल पर दें त्वरित कार्रवाई की जाएगी। वहीं सदस्यों द्वारा शहर की सफाई कराने, एकम से दशमी तक यातायात नियंत्रण करने, रोड किनारे गंदगी फैलाने से रोकने तथा मंदिर तक आने वाले रास्तों पर पुलिस तैनात करने की मांग किया गया। बैठक में एसआई सतीश गुप्ता, धनंजय गोप, एसएस पांडेय, विगेश कुमार राय, सुनील कुमार झा,हेमंती बास्के, सुधांशु शेखर झा, अविनाश कुमार, एएसआई मनोज दास, संजय कुमार, कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज,पूजा समिति के ओमप्रकाश अकेला, भोला गुप्ता, विश्वदीप कुमार, समाजसेवी राजीव रंजन, अतहर हुसैन, इरफान शाहिद, मुस्लिम अंसारी, लक्ष्मी विश्वकर्मा,अनिल पासवान, उमेश साव, अवधेश मेहता,उदय सिंह, गुप्ता पासवान, भीमसेन शर्मा, बल्लू बलराम, अरूण मिश्रा,प्रमोद कुमार रवि, संतोष प्रजापति, गंगा जायसवाल, मुन्ना विश्वकर्मा, रामजी पासवान, शमशाद अंसारी, सूरजमल राम,माहताब शाहिल,पसस शिलू सिंह, संजय मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे।