मेदिनीनगर: शुक्रवार को पलामू पुलिस ने अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र ग्राम कुंडलपुर, जो थाना मनातू से लगभग 25 किमी की दूरी पर स्थित है, में मादक पदार्थों की खेती की रोकथाम और जनजागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को अफीम और पोस्ता की खेती के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया और यह बताया गया कि मादक पदार्थों की खेती से न केवल स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, बल्कि इसके कानूनी परिणाम भी अत्यंत कठोर हो सकते हैं। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति इस अवैध खेती में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अभियान के दौरान पुलिस ने कुंडलपुर के बच्चों और ग्रामीणों के बीच बिस्कुट और चॉकलेट का वितरण भी किया, जिससे पुलिस और समुदाय के बीच संवाद और सहयोग को प्रोत्साहन मिला। इस पहल का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों की खेती के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाना और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए वैकल्पिक रास्ते सुझाना था।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...