निर्वाचन साक्षरता क्लब के लिए आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

 

जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत युवा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के ईएलसी सदस्यों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन साकची स्थित रविन्द्र भवन सभागार गुरुवार को किया गया। जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने युवा मतदाताओं के बीच व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का संदेश दिया। मतदाता शिक्षा का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को सूचित करना, उन्हें नैतिक जिम्मेदारी से अवगत कराना और उनकी भागीदारी को बढ़ाने में मदद करना है। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन किया गया है। अपने-अपने स्कूल व कॉलेजों में गठित ईएलसी को सक्रिय करते हुए निरन्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलायें और 13 नवंबर को मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित करें। जिससे जिले के मतदान प्रतिशत में युवाओं की बड़ी भागीदारी परिलक्षित हो। साथ ही इसके माध्यम से एक मजबूत आंदोलन चलाते हुए सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित करें। उन्होंने ईएलसी के माध्यम से पोस्टर मेकिंग, डिबेट, स्लोगन लेखन, रंगोली, कविता, गीत, स्ट्रीट प्ले/ नुक्कड़ नाटक, लेटर टू सीईसी, सीईओ, डीईओ, प्रभात फेरी, मॉक इलेक्शन, टॉक शो, क्विज, पोडकास्ट, रील मेकिंग कॉम्पिटिशन आदि गतिविधियों को आयोजित किए जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग, सीईओ झारखंड, डीईओ पूर्वी सिंहभूम को सोशल मीडिया पर हैशटैग किए जाने की बात भी कही। कार्यशाला में निजी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, कोचिंग संचालक, नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, सिविल डिफेंस, वाईएमसीए, यंग इंडिया, एनटीटीएफ, स्कील सेंटर, एसएनटीआई समेत अन्य संबंधित संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related posts