सरयू राय ने मानगो वासियों को दिया लक्ष्य, एनडीए को दिलाएं बहुमत

 

जमशेदपुर : पूर्वी विधायक सरयू राय ने रविवार मानगो के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों लोगों से मुलाकात कर इस बात पर खुशी जाहिर की कि वह एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का सदस्य हैं और एनडीए में रहकर चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही मानगो में लोगों से बातचीत में सरयू राय ने कहा कि जब एनडीए का गठन हुआ था, तब संयुक्त बिहार का पहला संयोजक वही थे। उस दौर में नीतीश कुमार और स्व. रामविलास पासवान आदि घटक के नेता थे। आज भी एनडीए में नीतीश और रामविलास जी के पुत्र चिराग पासवान, आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो आदि हैं। जिससे एनडीए काफी मजबूत हुआ है। उन्होंने मानगो के विभिन्न मोहल्लों का दौरा करने के दौरान लोगों को एक लक्ष्य दिया कि इस क्षेत्र से एनडीए को बहुमत मिलना चाहिए। अगर मानगो से एनडीए को बहुमत मिलता है तो इसका असर आगामी नगर निगम चुनावों पर भी पड़ेगा। उनका कहना था कि विधानसभा के बाद नगर निगम का ही चुनाव होना है। यह चुनाव तो कब का हो गया होता। मगर इसे लटका कर रखा गया है। जमशेदपुर पश्चिम के वर्तमान विधायक चाहते हैं कि नगर निगम पर उनका कब्जा हो। हमें ऐसा नहीं होने देना है और विधानसभा चुनाव में मानगो से एनडीए को लीड दिलाना है।

Related posts

Leave a Comment