विधानसभा चुनाव को लेकर चेकनाका में की जा रही वाहनों की सघन जांच

 

बहरागोड़ा बरशोल चेकपोस्ट से 3 लाख रुपए से ज्यादा कैश जप्त

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर अन्तर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाकाओं पर सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को बहरागोड़ा के बरशोल चेकपोस्ट से जांच में 3,13,000 रुपए जप्त किया गया। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दो-पहिया, चार पहिया, मालवाहक व वीआइपी वाहन आदि सभी की सघनता से जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के उपहार की वस्तु का अवैध परिवहन नहीं होने पाये और जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके। जिसके मद्देनजर 24×7 चेकनाका सक्रिय कर दिए गए हैं तथा सघनता से सभी वाहनों की जांच की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment