पुलिस ने बाइक लदा ट्रक किया जब्त

 

मेदिनीनगर: पलामू अंचल डालटनगंज के द्वारा भ्रमणशील रहकर आयकर से संबंधित छापामारी कर रहे थे। इसी क्रम में राज्य कर पदाधिकारी अंकेश अलंकार के द्वारा पुलिस अधीक्षक पलामू को सूचना दी गई कि एक लाल रंग की टाटा 112 ट्रक जो डालटनगंज से लेस्लीगंज की तरफ जा रही है उसमें 24 हिरो कम्पनी की नयी मोटरसाईकिल लदी हुई है। पुलिस अधीक्षक महोदय पलामू के निर्देशानुसार छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुये एक लाल रंग की टाटा 112 ट्रक LPT गाड़ी रजि0 नं0- JH03F 3340 है, जिसमें हिरो कम्पनी की 24 नयी मोटरसाईकिलों लदी हुयीं है, को बरामद कर लिया गया। वाहन चालक से टाटा 112 ट्रक LPT में लदी हुयी हिरो कम्पनी की बिना नम्बर प्लेट की 24 नयी मोटरसाईकिलों के संबंध में वैध कागजात की मांग किया तो इनके द्वारा कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नही किया गया। जिसके बाद टाटा 112 LPT गाड़ी रजि० नं0- JH03F 3340 है, जिसमें हिरो कम्पनी की 24 नयी मोटरसाईकिलों लदी हुयीं है, को लेस्लीगंज थाना लाकर विधिवत जप्ती सूची बनाकर लेस्लीगंज थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है।

Related posts