एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने समीक्षात्मक बैठक कर तैयारियों की ली जानकारी, कलस्टर एवं अंतर्राज्यीय चेकनाका का किया निरीक्षण

 

जमशेदपुर : विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान द्वारा डुमरिया प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कलस्टर एवं अंतर्राज्यीय चेकनाका का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में जमशेदपुर जिला मुख्यालय स्थित एलबीएसएम कॉलेज के डिस्पैच सेंटर से कलस्टर एवं कलस्टर से बूथों की दूरी, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, क्रिटिकल मतदान केन्द्र, कलस्टर निर्माण, व्यय को लेकर संवेदनशील पॉकेट, एएमएफ आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी क्रम में पोलिंग पार्टी एवं सुरक्षा कर्मियों की सुविधा का समुचित बंदोबस्त करते हुए उनके आवासन, भोजन, आदि न्युनतम मूलभूत सुविधाओं का आकलन कर पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने, व्यवस्था के लिए संबंधित व्यक्ति, आपूर्तिकर्त्ता की पहचान कर उनकी जिम्मेवारी तय करने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को दिया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से दुर्गम इलाकों में बगैर सुरक्षा बल अथवा वरीय अधिकारियों को सूचना दिये बगैर मूवमेंट नहीं करने की हिदायत दी। उन्होंने निर्देश दिया कि कलस्टर एवं इंटरमिडिएट स्ट्रॉग रूम के बेहतर प्रबंधन के लिए पारदर्शी व्यवस्था की जाय, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी इस संदर्भ में आवश्यक तैयारी कर लें। प्रखंड भ्रमण के क्रम में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा कलस्टर के रूप में चिन्हित बड़ाबोतला एवं भागाबांधी स्थित सरकारी विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लिया गया। मौके पर उन्होंने न्यूनतम मूलभुत सुविधा जैसे बिजली, पानी, पेयजल, शौचालय आदि की उपलब्धता की जानकारी भी ली तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं ओड़िसा-झारखंड बॉर्डर पर भीतरआमदा अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण कर वाहन जांच की वस्तुस्थिति से अवगत भी हुए। उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने, चेकनाका पर सघनता से वाहन जांच जारी रखने तथा पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपुर्ण, भयमुक्त वतावरण में स्वच्छ, त्रुटिरहित, पारदर्शी तरीके से सम्पादित कराने के लिए निर्देशित भी किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी डुमरिया तथा संबंधित थाना प्रभारी मौजूद थे।

Related posts