एमजीएम अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए इमरजेंसी में किया बदलाव, डॉक्टरों के कमरे में रखा मरीज 

 

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में मरीजों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास तेज हो गया है। जिसके तहत शनिवार इमरजेंसी विभाग में कई सारे बदलाव किया गया। इस दौरान सबसे पहले चिकित्सक व नसों का ड्यूटी रूम बदला गया। अब इमरजेंसी विभाग में जैसे ही आप जाएंगे तो नर्स और चिकित्सक मिलेंग। एक तरफ नर्सों की टीम तो दूसरी तरफ चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रहेंगी। जिससे मरीजों का इलाज तत्काल शुरू हो सकेगा और मरीजों द्वारा इलाज में लापरवाही का लगाए जाने वाले आरोपों से भी मुक्ति मिलेगी। हालांकि कुछ चिकित्सकों का कहना है कि इससे इमरजेंसी विभाग अव्यवस्थित होगा। उनका कहना है कि पहले घटना, दुर्घटना होता था तो घायल ड्रेसिंग रूम में जाते थे और वहां जाकर डॉक्टर देखते थे। मगर अब सीधे डाक्टर गेट पर ही मिलेंगे तो घायल ड्रेसिंग रूम में न जाकर यहीं बैठ जाएंगे। इससे मरीजों की भीड़ काफी बढ़ सकती है और व्यवस्था अव्यवस्थित हो सकती है। जबकि इमरजेंसी विभाग में मरीजों की भीड़ भी अधिक रहती है। बताते चलें कि अगस्त माह में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय सिंह ने एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी विभाग समेत अन्य विभागों में व्यापक सुधार करने की आवश्यकता भी बताई थी। इमरजेंसी विभाग के कई कमरे में ताला लटक रहा है। जिसे खोलकर वहां पर बेड लगाने का निर्देश स्वास्थ्य सचिव ने दिया था। इसी तरह डायलिसिस यूनिट को भी दूसरे जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया था। वहीं अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इमरजेंसी विभाग में पांच बेड का एचडीयू बनाने की तैयारी भी चल रही है और जल्द ही इसका लाभ मरीजों को मिलेगा।

Related posts