समाजसेवी जमल महतो का निधन, गांव में शोक की लहर

 

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत ग्राम शिवाडीह निवासी 79 वर्षीय समाजसेवी जमल महतो का निधन 30 अक्टूबर की शाम हो गई. उनका अंतिम संस्कार 31 अक्टूबर को शिवाडीह शमशान घाट में की गई. उनकी देहांत की खबर से ग्रामवासियों में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने बताया कि जमल महतो का पुरा जीवन समाज के लिए समर्पित रहा. उनका जन्म 29 फरवरी 1945 को हुआ था. उनका प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल से ही हुआ था, वे मैट्रिक 1967 में पास हुए और इंटर तक पढ़ाई किए. विद्यार्थी जीवन से ही जमल महतो को समाज सेवा के क्षेत्र में रुचि थी. उस समय इंटर पास होने के बावजूद वे सरकारी नौकरी ना करके अपने आपको समाज से जोड़ लिए और सामाजिक कार्यों में लगी रहें. शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया करते थे. अपने गांव के विद्यालय में उन्होंने मुक्त शिक्षा दिए. गीत, संगीत, नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी उनका सराहनीय योगदान रहता था.

Related posts