सरयू राय का विकास का नजरिया स्पष्ट – मदन सहनी

 

जमशेदपुर: बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने शनिवार सोनारी, मानगो और कदमा में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी के एनडीए प्रत्याशी सरयू राय को इसलिए जिताना है, क्योंकि एकमात्र वही ऐसे नेता हैं जो विकास को लेकर स्पष्ट नजरिया रखते हैं। वहीं कार्यक्रम प्रभारी सुधीर सिंह के साथ सोनारी पहुंचे मदन सहनी ने कहा कि जब 2019 तक सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम के विधायक थे, तब तक चौतरफा विकास कार्य हुए। उनके ना रहने पर सारे विकास कार्य रुक गये और जो काम जहां अधूरा था, वह बीते पांच सालों में अधूरा ही रहा। इससे पता चलता है कि वर्तमान विधायक विकास कार्यों को लेकर कितने संजीदा हैं। झाबरी बस्ती में निषाद समाज के सैकड़ों लोगों ने मदनी के साथ सरयू राय जिंदाबाद के नारे लगाए और अपने समर्थन की घोषणा की।

Related posts