झारखंड प्रदेश पान (तांती) स्वांसी समाज ने सरयू राय को दिया समर्थन

 

जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश पान (तांती) स्वांसी समाज ने जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार सरयू राय को अपना समर्थन दिया है। वहीं समाज के महासचिव ओम प्रकाश तांती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इस विधानसभा चुनाव में समाज सरयू राय को वोट करेगा। हम लोगों ने उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया है। हम उनका अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि तांती समाज एक लंबे अर्से से अपना सामुदायिक भवन मांगता रहा। पर किसी ने नहीं सुनी। सुनी तो सिर्फ आपने। आपने सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया और जल्द ही वह भवन बनकर तैयार हो जाएगा।

Related posts