बड़कागांव में अंबा प्रसाद के पक्ष में कल्पना में वोट मांगी जल, जंगल, जमीन को नहीं उजड़ने देंगे : कल्पना सोरेन

 

योगी ने विस्थापन के ना बोलकर मतभेद फैलाने की बात कही: कल्पना सोरेन

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में इंडिया महागठबंधन के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बड़कागांव आकर विस्थापन एवं मूल समस्याओं का बात ना कह कर मतभेद फैलाने वाली बात कह कर गए हैं. इसका जवाब बड़कागांव विधानसभा की जनता देगी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि बाहर से लोग आते हैं ,और यहां के लोगों को लड़ाने का काम करते हैं .विधायक अंबा प्रसाद 24 घंटे करती है .रात से लेकर सुबह तक, सुबह से लेकर शाम तक हर व्यक्ति के सुख – दुख में शामिल होती है. चाहे पूजा हो या कोई उत्सव हो, या कोई खेल हो या हर कार्यक्रम में शामिल होकर अपनापन का एहसास कराती है. विधानसभा में मैंने यह भी देखा है कि अंबा प्रसाद विधानसभा में भी विस्थापन , स्थानीय को 75% रोजगार को लेकर शेरनी की तरह दहाड़ती है.
कल्पना सोरेन ने आगे यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां बुलडोजर दिखाते हैं ,मैं कहना चाहती हूं कि यह झारखंड है यहां बुलडोजर नहीं चलने देंगे ,बल्कि विकास की गंगा बहाएंगे .बुलडोजर से किसी गांव को उजाड़ने नहीं देंगे .जल ,जंगल, जमीन को उजड़ने नहीं देंगे. श्रीमती सोरेन ने यह भी कहा कि झारखंड सरकार बहन बेटियों के लिए सावित्रीबाई फुले छात्रवृत्ति योजना , माताओं के लिए मैया योजना लागू की. जबकि भाजपा अलग राज्य के बाद शासन करता रहा. लेकिन इस तरह की कल्याणकारी योजनाएं नहीं चलाई.मैया योजना में 55 लाख महिलाओं को 3 माह तक खाते में पैसा आ चुकी है. चुनाव के बाद ढाई हजार रुपए खाते में आएगी. हेमंत की सरकार हमेशा महिलाओं को सशक्त करने के लिए हर तरह की योजनाएं एवं काम की है .जब डबल इंजन की सरकार थी उस समय बड़कागांव में गोली चलाकर कोल कंपनियां खुला, लोग बुरी तरह से विस्थापन का शिकार हो गये. लेकिन जब झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी तो कल्याणकारी काम बहुत ज्यादा हुआ. बिजली बिल माफ कराया गया. किसानों को दो-दो लाख रुपये ऋण माफ कराया गया, कई विभागों में नियुक्तियां कराया गया. यह सरकार गरीबों किसानों एवं मूल निवासियों की सरकार है.उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के समय में यह भी देखने को मिला की कई नेता घरों के अंदर रहते थे, लेकिन कोरोना के समय में भी अंबा बहन लोगों के साथ खड़ी रही. आज यहां बाहरी आकर बरगलाने का काम करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब से झारखंड बनी तब से भाजपा की सरकार ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम नहीं किया. लेकिन इंडिया महागठबंधन की सरकार ओबीसी 27% आरक्षण लागू करने के लिए विधेयक पारित की. लेकिन उसे केंद्र की सरकार ने रोक दिया. बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाली पार्टियां ओबीसी का 27% आरक्षण को घटाकर 14% में कर दिया. इसलिए बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की जनता से अनुरोध करती हूं कि 13 दिसंबर को ईवीएम मशीन में एक नंबर बटन अंबा बहन को विधायक बनावे. क्योंकि यह बहन विधानसभा में शेरनी की तरह गरजती है. अंबा प्रसाद जनता के हित के लिए कोल कंपनियो से नहीं डरती हैं. गुंडों बदमाशों से नहीं डरती. इसीलिए रात दिन जनता के हित में दौरा करती रहती है .आप अपना प्यार और सम्मान देकर अंबा बहन जरूर जीत दिलावे . क्योंकि अंबा प्रसाद बड़का गांव की बेटी व बहन है. यह आपकी बुनियाद है. आपकी सम्मान है .यह आपकी दुलार है. यह आपके विकास करने वाली विधायक है.

बाहरी नाय चलतउ : अंबा प्रसाद

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आप देख चुके हैं कि मैं आप लोगों के लिए सुबह शाम, रात दिन दौरा करती रहती हूं .यहां तक कि मैं कोरोना काल में भी आपकी स्वास्थ्य के लिए खड़ी रही. क्षेत्र में कई जगह कोरोना के लिए अलग से सेंटर बनवाकर इलाज करवाई .उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को एवं पूर्व विधायक निर्मला देवी को जेल में डालकर एवं राज्य बदर कर आंदोलन को दबाने का काम किया गया .विस्थापन की लड़ाई को रोकने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में अधिकांश नदी में पुल पुलिया, सड़क का जाल बिछाई. मैं डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए पास करवाई .स्कूलों को अपग्रेड करवाई, सिंचाई एवं बिजली के लिए बड़कागांव में बिजली ग्रिड का पास करवाई ,ताकि बड़कागांव को हजारीबाग से बिजली न मिलकर बड़कागांव से ही सबको बिजली मिले.
स्वास्थ्य के लिए ट्रामा सेंटर पास कार्रवाई. पतरातु में ओवर ब्रिज का काम करवाई .विधानसभा में हमेशा विस्थापन की आवाज उठाई. ओबीसी आरक्षण पास करवाई. लेकिन केंद्र सरकार ने इसे रोक दिया . जीएम लैंड के लिए विधानसभा में आवाज उठाती रही. महिलाओं का अधिकार दिलाने के लिए हमेशा आवाज उठाती रही. उन्होंने आगे कहा कि जो नेता जल जंगल जमीन एवं विस्थापन के लिए कभी आंदोलन नहीं किया आज वह यहां विधायक बनने के लिए आ गए. वह बाहरी है. यहां का वोटर भी नहीं है .इसलिए अब बाहरी नाय चलतउ .चंद्र प्रकाश चौधरी मंत्री होकर भी आंदोलन नहीं किया.
रामगढ़ में जिस तरह से वसूली किया जाता है, उस तरह से बड़कागांव को न बनने दिया जाए. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव संजीव कुमार बेदिया,सोनाराम मांझी, संजय करमाली, दीपक करमाली, हाजी तबस्सुम ,बिंदु कुमार दांगी, चंदर साहू ,दशरथ महतो ,संजय भुइयां ,राजेंद्र भुइयां ,जमाल नंदकिशोर भुइयां ,रोहित सिंह, गौतम कुशवाहा, गौतम वर्मा ,नरेंद्र राम, रंजीत पंडित ,जगत नंदन प्रसाद गुप्ता ,कुलदीप तिवारी, चंद्रिका साहू, मनोज ठाकुर, पंकज साहू, आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे एवं संचालन संजीव कुमार बेदिया एवं रविंद्र गुप्ता ने किया. कार्यक्रम स्थल में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.

Related posts