मानगो में तीन दिवसीय 25 वां श्याम जन्मोत्सव 11 से 13 नवम्बर तक

 

जमशेदपुर : शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्याम मित्र मंडल मानगो द्वारा तीन दिवसीय 25 वां श्री श्री श्याम जन्मोत्सव 2024 का आयोजन 11 से 13 नवम्बर को धुमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम मानगो न्यू पुरूलिया रोड स्थित श्याम भवन में होगा। जिसमें कोलकाता के विशेष कारीगरों द्वारा बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल ने शनिवार एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि पहले दिन सोमवार की सुबह 9.10 बजे से श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ और शाम को 7.15 बजे से श्री श्याम पाठ का सागार होगा। इस दौरान विजय शर्मा एण्ड पार्टी कथा का वाचन करेंगें। श्याम अखण्ड पाठ में लगभग 500 महिलाएं शामिल होंगी। दूसरे दिन मंगलवार को ज्योत प्रज्वलन संध्या 8.15 बजे होगा। जिसके बाद रात्रि 9.15 बजे से आमंत्रित कलाकार युगल जोड़ी रिया एवं रिशु केसी अग्रवाल (नेपाल), राहुल सोनी (भागलपुर), जय श्री एण्ड पार्टी (कोलकात्ता) तथा गंगा शर्मा (दरभंगा) द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी और जो देर रात्रि तक श्याम बाबा की चलेगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार तीसरे दिन बुधवार की दोपहर 12.15 बजे बारस का पूजन होगा। भोग (महाप्रसाद) संध्या 7.15 बजे से शुभारंभ होगा। संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। आयोजकों ने सभी श्याम प्रेमियों से कार्यक्रमों में सपरिवार पधारने का अनुरोध भी किया हैं।

Related posts