बालेश्वर कुमार के पक्ष में जयराम महतो ने रोड शो किया 

 

बड़कागांव : जे एल के एम प्रत्याशी बालेश्वर कुमार के पक्ष में आज पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो ने बड़कागांव में रोड शो कर वोट मांगा. जयराम महतो का रोड शो पकरी बरवाडीह, भोक्ता स्थान से शुरू हुई,जो बरवाडीह, हेट गढ़ा, प्रेम नगर ,बड़कागांव मुख्य चौक , गुरुचट्टी, सांढ, छपेरवा, विश्रामपुर, नया टांड़, होते हुए भुरकुंडा के सभा स्थल में पहुंचे. इस दौरान जयराम महतो ने कहा कि जल, जंगल जमीन बचाना है तो स्थानीय नेता बालेश्वर कुमार को वोट करें. प्रत्याशी बालेश्वर कुमार ने कहा कि क्षेत्र में विस्थापन की समस्या को समाधान करना है ,तो जयराम महतो की सरकार बनावे . इसलिए भारी मतों से मुझे जीत दिलावे. रोड शो के दौरान मोटरसाइकिल के साथ युवा नेता नारे लगाते हुए पीछे पीछे चल रहे थे.

रोड़ शो में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुनीता देवी, सुनीता साहू, मिथिलेश कुमार दांगी, अजित यादव, सत्यम कुमार साव, गौतम कुमार, राकेश मेहता,योगेंद्र महतो, सन्तोष महतो, मो अजीज मियां, सलामत अंसारी, वैद्यनाथ महतो, अनिल मुंडा, श्यामनन्दन महतो, लखन महतो, लखिन्द्र महतो, जानिसार आलम, मो तारिक, मो समीर, सईद इमाम, अमेरिका महतो, बसन्त यादव, पारस साव, बिनोद महतो, शंकर साव, अमेरिका महतो, प्रदीप महतो, धनेश्वर महतो, रामप्रसाद महतो, लियाकत अंसारी, नबी मियां, रहमत मिया,बबलू मियां समेत हजारों लोग रोड शो में चल रहे थे.बड़कागांव केरेडारी के हजारों ग्रामीण शामिल थे.

Related posts