– सामुदायिक भागीदारी और मतदाता जागरूकता को बढ़ावा
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल ने टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से रविवार बिस्टुपुर में अपने पहले जैम@स्ट्रीट इवेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया। जिसमें 20 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह अनोखा फैमिली डेस्टिनेशन अनुभव सामुदायिक जुड़ाव, स्वस्थ जीवनशैली और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने में टाटा स्टील यूआईएसएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम में जिले के डीसी अनन्या मित्तल और टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितु राज सिन्हा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस दौरान डीसी ने आगामी 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से गुब्बारे छोड़कर जागरूकता अभियान का शुभारंभ भी किया। वहीं जैम@स्ट्रीट इवेंट का शुभारंभ सुबह 6:30 बजे हुआ। जिसके तहत बिस्टुपुर का मुख्य मार्ग विभिन्न गतिविधियों के केंद्र में तब्दील हो गया। स्वास्थ्य के प्रति उत्साही लोगों के लिए ज़ुम्बा, योग और बैडमिंटन की व्यवस्था थी। जबकि परिवारों ने फूड स्टॉल, लाइव म्यूजिक और एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लिया। मतदाता जागरूकता बूथ आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा। साथ ही मुख्य आकर्षणों में लाइव परफॉर्मेंस, बास्केटबॉल और कराटे प्रदर्शन, और पेंटिंग तथा टेम्परेरी टैटू जैसी रचनात्मक गतिविधियां भी शामिल थी। “जुम्बा” नामक एक विशेष डांस सेशन ने उत्साहपूर्ण माहौल में चार चांद लगा दिए और सामूहिक आनंद का एक नया आयाम जोड़ा। निःशुल्क प्रवेश और विविध रुचियों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए कार्यक्रम के साथ जैम@स्ट्रीट पहल ने जमशेदपुर शहर में जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की टाटा स्टील यूआईएसएल की प्रतिबद्धता को बखूबी दर्शाया। इस आयोजन ने सामुदायिक केंद्रित गतिविधियों के लिए एक नई मिसाल कायम की और टाटा स्टील यूआईएसएल को एक सजीव, जुड़ा हुआ और जागरूक समुदाय बनाने में अग्रणी कंपनी के रूप में स्थापित किया।