कौमी एकता दिवस पर नेहरू युवा केंद्र ने रैली निकालकर दिया एकता का संदेश

 

जमशेदपुर : कौमी एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार युवा एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से रैली का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि केशव कुमार रंजन, वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक, टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ दारा सिंह गुप्ता, करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मो. रियाज, नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज, एनएसएस स्वयंसेवक के साथ साथ कॉलेज के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रभात फेरी करीम सिटी कॉलेज से आरंभ कर साकची गोल चक्कर तक निकाली गई। जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं कौमी एकता दिवस के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए राष्ट्रीय एकता पर विभिन्न नारे भी लगाए। साकची गोलचक्कर से विद्यार्थी लोगों को जागरूक करते हुए वापस कॉलेज पहुंचे। जहां नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। जिसमें सभी छात्रों ने राष्ट्रीय एकता पर अपने-अपने नारे भी लिखें।

Related posts