टाइल्स से लदा ट्रक पलटने से मोटरसाइकिल सवार की दबकर मौत

 

आक्रोशित ग्रामीणों ने की बड़कागांव हजारीबाग रोड जाम

बड़कागांव : बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित 13 माइल के पास टाइल्स लदे ट्रक के चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई . मृतक की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम कांडाबेर निवासी रूपलाल साहू के पुत्र केदार साव (उम्र 47 वर्ष) के रूप में की गई है.
मृतक अपने पीछे तीन पुत्री खुशबू कुमारी लक्ष्मी कुमारी प्रियांशु कुमारी एवं एक पुत्र राहुल कुमार व पत्नी मीना देवी एवं बूढ़े माता-पिता को छोड़ गए. यह घर का अकेला कमाउ व्यक्ति था. उनकी मृत्यु हो जाने के बाद के परिजनों का भरन – पोषण कैसे होगा, यह ग्रामीणों को चिंता सता रही थी.
यह घटना 30 नवंबर के अहले सुबह की है.

क्या है मामला
__________________

परिजानो ने बताया कि केरेडारी में कोयला खरीद कर हजारीबाग कोयला बेचने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था . इसी दौरान आज लगभग 6:00 बजे सुबह 13 माइल के पास टाइल्स लदे हुए ट्रक ( नंबर बी आर 24 जी डी 1117) पलट गया. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार केदार साव इस रोड से हजारीबाग जा रहा था . सड़क दुर्घटना इतनी दर्दनाक हुई है कि ट्रक पलटने के कारण मोटरसाइकिल सवार ट्रक में ही दब गया. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक का सारा टाइल्स इस मोटरसाइकिल सवार पर गिर गया था. घटना के बाद मोटरसाइकिल के सवार केदार साव को मृत अवस्था में ग्रामीणों ने टाइल्स से खींच कर निकाला . बताया जाता है कि ट्रक हजारीबाग की ओर से बड़कागांव की ओर आ रहा था . वह काफी तेजी गति से चला आ रहा था. घटना के बाद बड़कागांव व केरेडारी के ग्रामीणों द्वारा बड़कागांव – हजारीबाग रोड को 6:00 बजे सुबह से जाम कर दिया गया . समाचार लिखे जाने तक रोड जाम थी.

सड़क जाम करने वालों की मांग
_________________

सड़क जाम करने वाले मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों का मांग है कि मृतक के पत्नी को नौकरी, 50 लाख रुपए मुआवजा, एवं सड़क से ट्रांसपोर्टिंग बंद हो. ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जब कन्वेयर बेल्ट बन गया है, तो सड़क से कोयले का ट्रांसपोर्टिंग नहीं होना चाहिए .सड़क में कोयले के ट्रांसपोर्टिंग के कारण ही सड़क में वाहनों की संख्या बढ़ गई है. जिससे सड़क दुर्घटनाएं घट रही है. इस पर त्रिवेणी सैनिक के गौतम मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटना कोल कंपनियों के वाहन से नहीं हुई है. सड़क जाम स्थल में ग्रामीण वार्ता के लिए कोल कंपनियों के अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे. लेकिन 2:30 बजे तक कोल कंपनी के अधिकारी सड़क जाम स्थल पर नहीं पहुंचे थे.

घटनास्थल पर पहुंचे जनप्रतिनिधि
_________________

घटना की सूचना पाकर भाजपा के विधायक रोशन लाल चौधरी, कांग्रेस के पूर्व विधायक निर्मला देवी , कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम, आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद , गिरेंद्र कुमार, केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाड़स दे रहे थे. वहीं अंचल अधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल ,थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों को समझा बुझा रहे थे एवं शांति व्यवस्था बनाए हुए थे.

Related posts

Leave a Comment