जमशेदपुर : बीते 7 दिसंबर को कदमा थाना के एसआई सह अनुसंधानकर्ता मनोज कुमार गोराई ने धोखाधड़ी के मामले में 5 सालों से फरार चल रहे पश्चिम बंगाल ग्राम व पोस्ट छिनामोड़ थाना सिंगुर जिला हुगली निवासी आरोपी गुरुदास के घर पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से जमशेदपुर न्यायालय के आदेश का तामिला करते हुए परिजनों और स्थानीय लोगों के सामने इश्तेहार चस्पा किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को 15 जनवरी 2025 तक न्यायालय में प्रस्तुत करने की बात भी परिजनों से कही। बताते चलें कि आरोपी गुरुदास के विरुद्ध थाने में वर्ष 2019 में कांड संख्या 228/19 में धारा 406 और 420 भादवी के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा है।