कमलपुर मां तारा कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. कंपनी डकैती मामले का 72 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा”

 

नगद 120000 रुपए, घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल और कार बरामद

जमशेदपुर : बीते 8 दिसंबर कमलपुर थाना अंतर्गत बनकुचिया स्थित मां तारा कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. में अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें नगद 145000 रुपए समेत मोबाइल लुटा गया था। जिसके बाद थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सरायकेला-खरसावां जिले के चौका लेंगडीह निवासी सनातन तांती उर्फ सोनू, रांची तमाड़ बुरुडीह निवासी संदीप कुमार व अशोक महतो, तमाड़ बांधडीह चिपि निवासी का प्रकाश महतो उर्फ राम प्रवेश, खुंटी जन्मडीह अड़की दोन्दोपीढ़ी निवासी गांगु मुंडा उर्फ गुंगा मुंडा, खुंटी चाराडीह अड़की निवासी सुराम मुंडा और तमाड़ खेरूआडीह का रहने वाला उमेश कुमार महतो शामिल है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, मारुति स्विफ्ट डिजायर कार संख्या जेएच 01 ईसी – 0390, लुटा हुआ मोबाइल समेत नगद 120000 रुपए भी बरामद किया है। मामले का खुलासा गुरुवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने आयोजित प्रेसवार्ता में किया। मौके पर डीएसपी पटमदा बच्चन देव कुजुर और थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। उक्त पुलिस टीम ने 72 घंटे के अंदर कारवाई करते हुए कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही तमाड़ रांगामाटी के पास से सामना भी बरामद किया। इस पूरे मामले में कंपनी के कर्मचारियों का भी हाथ था। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम में डीएसपी और थाना प्रभारी के अलावा एसआई पुरुषोत्तम कुमार राय, हवलदार वीरेंद्र राम, आरक्षी 223 वीरेंद्र उरांव, 470 शंभू यादव, 361 पार्थ महतो समेत तकनीकी शाखा के टीम भी शामिल थी।

Related posts

Leave a Comment