जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मानगो नगर निगम क्षेत्र में कचरा उठाव एवं निष्पादन की समस्या के निराकरण को लेकर गुरुवार पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक त्राहिमाम पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि मानगो नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विगत कई दिनों से कचरा का उठाव नहीं होने के कारण गली, मोहल्लों, चौक चौराहों के साथ साथ मुख्य सड़को पर कचरे का अंबार लगा हुआ है। जिससे निकलने वाली बदबू से आमलोग त्रस्त है। इससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। साथ ही गंदगी से कई तरह की बीमारी उत्पन्न होने की संभावना भी बढ़ गई है। बीमार मरीजों का अस्पताल जाना, बच्चों का स्कूल जाना, महिलाओं एवं बुजुर्गों का टहलना बंद हो गया हैं। उन्होंने कहा कि झूठ के सौदागर और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की नासमझी और बचकाना हरकत का नतीजा हैं कि आज मानगो समेत पूरे जमशेदपुर में बीमारी और महामारी फैलने का डर हैं। हम सबने मिलकर कोरोना से जंग लड़ा था। फिर भी स्वच्छता एवं सफाई को लेकर हम सब सजग रहते हैं। आज कचरा नहीं उठने के कारण संक्रामक बीमारी फैल सकती हैं और जिससे लाखों की आबादी भी प्रभावित होगी। झूठ के सौदागर और स्वयंभू खुद को चाणक्य समझने वाले विधायक सरयू राय ने बिना सोचे समझें और कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए एनजीटी को पत्र लिखकर कचरा डंपिंग बंद करवा दिया। जिससे मानगो की जनता को कूड़ा और गंदगी में रहना पड़ रहा हैं। दूसरी तरफ सोनारी की जनता को भी बदबू और कूड़े का भंडार का सामना करना पड़ रहा हैं। कुछ दिनों बाद क्रिसमस और नए साल का त्यौहार आने वाला हैं। बच्चों का एग्जाम शुरू होगा। टुसू पर्व और मकर सक्रांति का पर्व आने वाला हैं। यदि समय रहते कचरा उठाव एवं निष्पादन का कार्य नहीं हुआ तो इसका सीधा असर पर्व त्यौहार और बच्चों एवं बुजुर्गो के स्वास्थ्य पर पड़ेगा। अतः इस त्राहिमाम पत्र के माध्यम से आपसे सादर अनुरोध हैं कि इस गंभीर एवं जनहित की समस्या के निराकरण के लिए अविलंब उपाय कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने की कृपा करें।