जमशेदपुर : बीते बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के पास हथियारों से लैस अपराधियों ने आलोक भगत उर्फ आलोक मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि शनिवार मामले में फरार चल रहे छठे शातिर अपराधी मोहित सिंह को पुलिस ने शास्त्री नगर नदी किनारे जॉगर्सपार्क के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर जेल भेजने के क्रम में पुलिस ऑफस के पास वाहन ही खराब हो गया। जिसके बाद पुलिस मोहित सिंह को हथकड़ी लगाकर पैदल ही चिकित्सीय जांच के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची। इस दौरान हथकड़ी लगे अपराधी को पुलिस द्वारा पैदल ले जाता देखकर राहगीरों की भीड़ भी लग गई। जिसके कुछ देर बाद पुलिस वाहन मरम्मत करवाकर अस्पताल पहुंची और फिर उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व में जेल भेजे गए अपराधियों में विकास सिंह, साजिशकर्ता आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, विशाल कुमार उर्फ भीखे बाबा, पंकज साव उर्फ बच्चा और शक्ति विभर शामिल थे। बताते चलें कि आलोक की हत्या वर्चस्व को लेकर की गई थी। अपराधी आकाश सिंह और आलोक के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था। साथ ही काली पूजा विसर्जन के दिन भी दोनों के बीच झड़प हुई थी। इसके बाद आकाश ने आलोक की हत्या की योजना बनाई। जिसमें आरोपी विकास सिंह और शक्ति ने आलोक की रेकी की थी। वहीं घटना के दिन सभी ने आलोक को घटनास्थल के पास रोका। इसी बीच आकाश ने पहली गोली चलाई और जो आलोक के पैर लगी। जिससे वह बुलेट समेत सड़क पर गिर गया। मौके पर आलोक ने अपनी जान बचाने के लिए एक घर में घुसने की कोशिश भी की। मगर विशाल और पंकज ने आलोक का पीछा कर उसे सीने में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी गली के रास्ते से फरार जो गए।