शहरी समन्वय समिति की बैठक संपन्न

 

हर महीने के पहले शुक्रवार को मनाया जाएगा “किशोर स्वास्थ्य दिवस

 

धनबाद: नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को झारखंड मिनरल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (झमाडा) के कॉन्फ्रेंस हॉल में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से शहरी समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की प्रगति, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं की समीक्षा की गई। किशोर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए “किशोर स्वास्थ्य दिवस” हर महीने के पहले शुक्रवार को आयोजित करने और स्कूलों में आरबीएसके कैंप लगाने का निर्णय लिया गया।बैठक में परिवार नियोजन से जुड़े लंबित भुगतानों को शीघ्र निपटाने, बायोमेडिकल रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर जमा करने, ओपीडी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध न कराने पर दंड लगाने, विभागीय समन्वय को सुदृढ़ करने, सेवाओं की निगरानी चेकलिस्ट के माध्यम से करने और लंबित दावों की प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर दिया गया।नगर आयुक्त ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य धनबाद के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करना है।बैठक में नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, आईएमए अध्यक्ष डॉ. बी.एन. गुप्ता, डीआरसीएचओ डॉ. रोहित गौतम, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के एसएमओ डॉ अमित कुमार, यक्षमा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. ऋतुराज अग्रवाल, एएमसी श्री सनी कुमार, फॉग्सी की अध्यक्ष डॉ. गायत्री सिंह, एमओआईसी झरिया डॉ. मिहिर कुमार, एमओआईसी धनबाद डॉ. अनीता चौधरी, शिक्षा विभाग के एपीओ श्री एस.डी. मिश्रा, सीडीपीओ बाघमारा कृष्णा देवी, सीडीपीओ झरिया अलका रानी के अलावा धनबाद, झरिया और बाघमारा के सभी शहरी चिकित्सा अधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि बिनय कुमार यादव, अनित कुमार चौबे, रूपेश कुमार, हरि गोपाल महतो, कुश कुमार और प्रेम कुमार मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment