बादम में मनु स्मृति दहन दिवस मनाई गई,  लोगों ने मनुस्मृति का किया दहन  

 

बड़कागांव : प्रखंड अंतर्गत बादम पंचायत के बाबूपारा अंबेडकर चौक में मनु स्मृति दहन दिवस के मौके पर लोगों के द्वारा मनुस्मृति दहन किया गया. आज ही के दिन भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने महार तालाब के सामने मनुस्मृति दहन किया था.उन्होंने कहा था की मनुस्मृति में शूद्र अति शूद्रों का शिक्षा संपत्ति और शास्त्र छीन लिया और इस देश को गुलाम होने में मजबूती प्रदान किया.मनुस्मृति के कारण ही देश विदेशी आक्रांताओं का गुलाम बना रहा और यहां के मूल निवासी जिनकी संख्या 90% है शोषित बने रहे. बाहर से आए विदेशियों ने मूल निवासियों पर अत्याचार और शोषण की लंबी पारी खेलते रहे,और आज ही वंचितों के ऊपर जातिगत भेदभाव होता आ रहा .इसे समाप्त करने के लिए डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने, भारतीय संविधान का निर्माण किया.वर्ण व्यवस्था को समाप्त कर क्षमता मूलक समाज बनाने का प्रयास किया.

इस मनुस्मृति दहन के अवसर पर एमएल पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय प्रचारक मूल निवासी दीपक दास, एमकेकेएम के प्रदेश संगठन सचिव रंजन दास, भीम आर्मी के प्रखंड मीडिया प्रभारी ऋतिक दास, प्रोफेसर ऋतुराज दास, गिरजा भुइया, दूधनाथ दास, जागेश्वर दास, सुनील दास, राजेश पासवान, सनी कुमार दास, पप्पू दास, सूरज दास, रघुनाथ दास और तमाम मूल निवासी उपस्थित रहे.

Related posts

Leave a Comment