विधायक सरयू राय ने किया जाहिरा स्थल के चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास

 

जमशेदपुर : कल्याण विभाग के मद से क्रियान्वित होने वाली उलीडीह में जाहिरा स्थल के चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सरयू राय ने सोमवार को किया। लगभग 24 लाख की लागत से उलीडीह में 2 जाहिरा स्थल का निर्माण होना है। इस दौरान सर्वप्रथम समाज के दिऊरी (पुजारी) राजा बिरूवा के पारंपरिक पूजा अर्चना के बाद विधायक सरयू राय एवं समाज के अन्य सदस्यों ने शिलान्यास किया। मौके पर ग्राम के हातु मुंडा, कैलाश बिरूवा, समिति के सचिव सामेश्वर मुर्मू, दुर्गा चरण बारी, सुरजू बास्के, गोमया सुंडी, रोशनी बोयपाई, सुरा बिरूली, रवि बिरूवा, रवि सोंवया, अनिल बिरूवा, विजय सोय, मेनका सुंडी, सपनी बारी, मौसमी देवगम समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment