जमशेदपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा के 56 वें स्मृति दिवस के अवसर पर कदमा बाजार स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के उप सेवा केन्द्र में विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान ब्रह्मा बाबा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर सभा ने अपनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही कार्यक्रम में अपनी श्रद्धा सुमन अर्पण के लिए शहर के समाजसेवी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रभारी संजू बहन ने ब्रह्मा बाबा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रह्मा बाबा एक बहुत बड़ी हस्ती होते हुए भी अपनी सारी चल-अचल संपत्ति ईश्वरीय कार्य के लिए दान कर दिया। उन्होंने मातृत्व शक्ति का ट्रस्ट बनाकर सदा स्वयं निष्काम सेवा धारी के रूप में जन मानस के आत्मिक जागृति और ईश्वरीय ज्ञान के प्रति निमित्त निर्माणचित और समर्पित रहे। उनके मन में जरा भी अहंकार नहीं था। बाबा सभी को एक समान दृष्टि से देखते थे। ब्रह्मा बाबा ने एक साधारण शरीर में जन्म लेकर लाखों लोगों के जीवन में मानवता के गुणों को तप, ध्यान और साधना से शुद्ध कर दैवी गुण अपनाने की प्रेरणा दी। अपने स्वभाव संस्कार का परिवर्तन कर नई दुनिया की स्थापना का श्रेष्ठ कार्य प्रारम्भ किया। जैसे आप विज्ञान का चमत्कार देखते हैं। वैसे ही उन्होंने शांति की शक्ति का चमत्कार अनुभव कर दूसरों को कराया। सच्ची गीता ज्ञान को सभी के जीवन में चरितार्थ करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़े भाई बहनों ने ब्रह्मा बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।