नियोजन, मुआवजा और जनहित के मुद्दों को लेकर दीप नारायण सिंह ने गोविन्दपुर जी एम से वार्ता किया

 

कतरास: 16/01/2024 को क्षेत्रीय कार्यालय गोविन्दपुर में केआईएमपी केंद्रीय सचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने नियोजन, मुआवजा और जनहित के मुद्दों को लेकर महाप्रबंधक बीसीसीएल गोविन्दपुर क्षेत्र गणेश चंद्र साहा से वार्ता किया। वार्ता के दौरान श्री सिंह ने कहा कि पिछले 20-25 वर्ष पूर्व सोनारडीह,कोरीडीह और भागाबस्ती के रैयतों का जमीन बीसीसीएल ने ले लिया। परन्तु,आज भी कई रैयत नियोजन और मुआवजा के लिए दर – दर भटक रहे हैं। और रैयतों को अपना हक – अधिकार के लिए दर – दर भटक रहे है। जिसपर बीसीसीएल प्रबंधन ने कहा कि जिन – जिन रैयतों को नियोजन और मुआवजा नहीं मिला है,वे सभी लोग अपना – अपना जमीन से संबंधी कागजात मेरे कार्यालय में जमा करें, नियोजन और मुआवजा हेतु मुख्यालय को नोटसिट बनाकर रैयतों को हक-अधिकार दिलाया जाएगा। विदित हो कि श्री सिंह ने 21 जनवरी से रैयतों की मांगों को लेकर गोविन्दपुर क्षेत्र का उत्पादन ठप करने की चैतावनी दी थी। बीसीसीएल प्रबंधन से सार्थक वार्ता के बाद श्री सिंह ने आंदोलन को वापस लेने की घोषणा की। वार्ता में केआईएमपी के क्षेत्रीय सचिव राजिव रंजन त्रिवेदी, गोकुल रवानी, अशोक कुमार दास, पंकज कुमार, गंगा शर्मा, बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय परियोजना पदाधिकारी एस के शरण, क्षेत्रीय कार्मिक पदाधिकारी अमीत कुमार महतो,स्टेट अधिकारी संदीप कुमार झा, आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment