चार गिरफ्तार, सात बाइक बरामद, नंबर प्लेट बदलकर बेचने की थी तैयारी
जमशेदपुर : साकची थाना की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिसमें परसुडीह बड़ा तालाब हरहरगुटटू निवासी संजीत सरदार उर्फ चेला व सुमित सरदार उर्फ बंगुआ, शिव मंदिर चौक निवासी आशीष सरदार और बागबेड़ा लाल बिल्डिंग पानी टंकी के पास रहने वाले अर्जुन सरदार उर्फ डीएम शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सात बाइक भी बरामद किया है। मामले का खुलासा शुक्रवार साकची थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी ने किया। मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि बीते गुरुवार एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मानगो बस स्टैंड के पास चोरी की दो बाइक पर कुछ लोग घुम रहे हैं। साथ ही बाइक बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं। इस सूचना पर थाने में सनहा दर्ज कर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद महाराणा प्रताप चौक पर गठित पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस को देखकर बाइक सवार मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस ने चारों आरोपी को हिरासत में ले लिया। साथ ही दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया। पता करने पर दोनों बाइक चोरी की निकली। पूछताछ में चारों आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि वे लोग शहर में घुम घुमकर बाइक की चोरी किया करते थे। और तो और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उसे बेचने की तैयारी भी कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की और पांच बाइक भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।