श्याम मंदिर के बाहर भव्य तोरण द्वार का निर्माण कराएंगे – सरयू राय

 

जमशेदपुर : शनिवार को श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री श्याम सेवा समिति द्वारा किया गया। बिस्टुपुर स्थित सत्यनारायण मंदिर में आयोजित इस आयोजन के तहत संध्या काल में निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने घोषणा की है कि नवनिर्मित खाटू श्याम जी मंदिर के बाहर अपनी विधायक निधि से भव्य तोरण द्वार का निर्माण करवाएंगे। जिससे मंदिर समिति के सदस्य बेहद प्रफुल्लित दिखे। साथ ही उनका आभार भी जताया। वहीं सरयू राय ने बताया कि जमशेदपुर शहर में खाटू श्याम जी का यह तीसरा मंदिर होगा।

Related posts

Leave a Comment