चांडिल स्टूडियो संचालक दिलीप गोराई हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

 

बेटे ने भांजे को 65 हजार रुपए की सुपारी देकर कराई पिता की हत्या

 

जमशेदपुर : बीते 13 जनवरी को कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई की हुई हत्या का चांडिल थाना की पुलिस ने रविवार को प्रेसवार्ता में चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसके तहत पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतक दिलीप गोराई की पहली पत्नी के छोटे बेटे आरोपी राकेश गोराई के अलावा आरोपी सुमित सोलंकी और कैलाश कर्मकार को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर बाइक और अभियुक्तों द्वारा पहना हुआ कपड़ा भी बरामद किया है। वार्ता के दौरान एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए एसपी मुकेश लुणायत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम ने तकनीकी एवं गुप्तचरों के सहयोग से कांड का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पहली पत्नी के छोटे बेटे राकेश गोराई द्वारा अपने पिता दिलीप गोराई की हत्या की साजिश रची गई थी। जिसके तहत राकेश द्वारा अपने रिश्ते में लगने वाले भांजे सुमित सोलंकी को 65 हजार रूपए देकर हत्या की योजना बनाई गई। जिसके बाद आरोपी सुमित सोलंकी ने सहयोगी कैलाश कर्मकार के साथ मिलकर 13 जनवरी की सुबह स्टूडियो के अंदर फोटो खिंचवाने के बहाने दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही उन्होंने बताया कि कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment