एमजीएम अस्पताल प्रशासनिक भवन के सभी कैमरे बंद

 

खराब हो गए या फिर जानबूझकर किया गया है बंद

 

जमशेदपुर : बीते चार दिनों से एमजीएम अस्पताल प्रशासनिक भवन के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद हैं। जिसके कारण वहां की गतिविधियां कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हो पा रही है। अस्पताल अधीक्षक के कमरे के अलावा बरामदे के भी सीसीटीवी कैमरे बंद हैं। ऐसा खराबी आने पर हुआ है या फिर किसी ने जानबूझकर इन कैमरों को बंद करवाया है। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधीक्षक डॉ शिखा रानी के प्रभार लेने के तीन दिनों बाद ही उन्होंने अपने कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन हटवा लिया था। इसके अलावा चार से पांच दिनों पहले ही कॉरिडोर में लगे सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन भी कटवा दिया गया। और तो और सूत्रों से पता चला है कि ऐसा करने में अस्पताल के एक अधिकारी का ही हाथ है और जिनके कहने पर ही कॉरिडोर में लगे सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काटा गया है। जानकारी तो यह भी मिली है कि संध्या 6 से रात्रि 9-10 बजे तक प्रशासनिक भवन में चहेते ठेकेदारों समेत अन्य लोगों का आना-जाना बढ़ जाता है। इस दौरान अलग-अलग कमरों में कई दौर की बैठकें भी होती है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अस्पताल के प्रशासनिक भवन में रात्रि के समय सबकुछ माइनेज होता है। वहीं यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हो जाती थी। संभवतः इसीलिए सभी सीसीटीवी कैमरे को बंद करवा दिया गया है। अगर इसकी उच्च स्तरीय जांच हुई तो कई चहेतों के गर्दन फंसने तय है।

Related posts