2500 से 3000 महिला-पुरुष अपने हाथों में लेकर चलेंगे निशान, कोलकाता के कारीगरों द्वारा सजाया जा रहा विशाल चलंत दरबार
जमशेदपुर : शहर की धार्मिक एवं सामाजिक संगठन श्री श्याम बाल मंडल अंतर्गत श्री श्याम रात्रि निशान यात्रा समिति के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 10 मार्च को 160 वीं विशाल रात्रि निशान यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा साकची बाजार स्थित शिव मंदिर से संध्या 7 बजे निकाली जाएगी और जो शहर के पलंग मार्केट, बसंत टॉकिज, साकची थाना, गरमनाला रोड होते हुए बिस्टुपुर पोस्ट ऑफिस, डायगनल रोड, जुगसलाई थाना, फाटक, चौक बाजार की तरफ से होकर बैकुंठधाम मंदिर में पहुंचकर समाप्त होगी। इस दौरान रास्ते में विभिन्न संस्थाओं द्वारा यात्रा का स्वागत भी किया जाएगा। यात्रा में लगभग 2500 से 3000 महिला और पुरुष अपने हाथों में निशान लेकर साथ चलेंगे। इस दौरान बाबा को अपने भजनों से रिझाते हुए बैकुंठ धाम मंदिर पहुंचकर उनके चरणों में निशान को अर्पित करेंगे। उक्त जानकारी शनिवार समिति के सदस्य अनिल मोदी ने बिस्टुपुर में प्रेसवार्ता कर दी। मौके पर रतन मंगोतिया, नितेश अग्रवाल, मनोज मोदी, गौरव खंडेलवाल, हैप्पी धानुका, अमित अग्रवाल, अरविंद मोदी, मोहन अग्रवाल और चिंटू अग्रवाल भी उपस्थित रहे। वार्ता के दौरान अनिल मोदी ने कहा कि फाल्गुन शुक्ल एकादशी को पूरे देश में बाबा श्याम की अराधना की जाती है। जिसके तहत जमशेदपुर शहर को भी भक्तों द्वारा श्याममय बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।इसका विशेष महत्व इसलिए है क्योंकि फाल्गुन में राजस्थान के खाटू धाम में बाबा श्याम का सतरंगी मेला लगता है। जिसमें देश विदेश से करोड़ों भक्त जाकर उनका आशीर्वाद लेते हैं। वहीं जो भक्त खाटू धाम नहीं जा पाते, उनके लिए समिति द्वारा विशेष रूप से निशान यात्रा निकाली जाती है। उन्होंने कहा कि निशान यात्रा से एक दिन पूर्व 9 मार्च को समिति की महिलाएं अपने हाथों में बाबा श्याम के नाम की मेंहदी लगाकर उनसे सुख और समृद्धि का वरदान मांगेंगी। उन्होंने कहा कि निशान यात्रा में चलने के लिए बाबा श्याम का एक विशेष चलंत दरबार भी सजाया जा रहा है। जिसको फूलों से सजाने के लिए कोलकाता से कारीगरों को बुलाया गया है। साथ ही अलग-अलग झांकियां भी सजाई जाएगी। यात्रा में पूरे रास्ते भक्त फूलों की होली भी खेलेंगे। वहीं दरबार में बाबा श्याम को छप्पन भोग और 36 व्यंजन का भोग भी लगाया जाएगा। इसी तरह भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। जिसके बाद संध्या स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की अमृत वर्षा भी की जाएगी। इसके सफल आयोजन में रतन मंगोतिया, नितेश अग्रवाल, सुनील खंडेलवाल, मनोज मोदी, मनोज शर्मा, गौरव खंडेलवाल, विष्णु जगनानी, हैप्पी धानुका, विक्की अग्रवाल, पंकज चौधरी, संदीप अग्रवाल, ललित मित्तल, अमित अग्रवाल, अरविंद मोदी, अमित संघी, हितेश पारीक, मनीष कसेरा, मोहन अग्रवाल, संदीप बरवालीया और चिंटू अग्रवाल समेत अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका है।