जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कई कंपनियों द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। जिसमें बैंगलोर स्थित कंपनी एटीएआई, इनफिनिटी लर्न एवं इंटर्नजलर्न शामिल थी। इस दौरान सभी कंपनियों द्वारा सबसे पहले लिखित परीक्षा ली। जिसके बाद छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा और तकनीकी क्षमता को भी परखा गया। जिसके बाद फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद हुआ। जिसमें छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौरवांवित किया। वहीं कंपनी द्वारा डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनल इयर के छात्रों को चयनित किया गया। जिसके तहत बैंगलोर स्थित इंफिनिटी लर्न कंपनी द्वारा अंकिता रिया और अंशिका कुमारी को 3.5 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया। इसी तरह एटीएआई कंपनी द्वारा सृष्टि सिंह को 4 लाख के पैकेज पर बंगलौर स्थित लोकेशन के लिए चुना गया। जबकि फाइनल इयर की छात्रा मुनिकोटि भार्गव ने 3 लाख के पैकेज पर बंगलौर स्थित इंटर्नजलर्न कंपनी में अपनी जगह सुनिश्चित की। इस शानदार प्रदर्शन से छात्रों ने न केवल संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है, बल्कि आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा का पात्र भी बने हैं। इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी मिथिला महतो एवं नेहा ने भरपूर सहयोग भी किया। वहीं प्राचार्य प्रीता जॉन एवं उप प्राचार्य रमेश राय ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं भी दी। साथ ही मृण्मय कुमार महतो, शिल्पा गुप्ता और उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।