नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सोनारी पुलिस ने दो को भेजा जेल 

 

जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत खुंटाडीह में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसमें सोनारी रूपनगर निवासी मोनू कुमार और राहुल तांडी शामिल है। वहीं गुरुवार मामले में थाना प्रभारी कुमार सरजु आनंद ने बताया कि बीते रात्रि सोनारी खुंटाडीह स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगभग 10 बजे के बाद घटना घटी है। दोनों ने नाबालिग को वहीं पर बुलाया था। जिसके बाद दोनों ने मिलकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता सिदगोड़ा क्षेत्र के बारीडीह की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि नाबालिग को मोनू और राहुल ने धोखे से रात्रि बुलाया और उसके कपड़े फाड़कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी मोनू पेशे से टेंपो चालक है। दोनों पहले से ही नाबालिग को जानते थे। नाबालिग को नहीं पता था कि दोनों उसके साथ ऐसा करने वाले हैं। घटना की जानकारी थाने तक पहुंचते ही पुलिस सतर्क हो गई और देर रात्रि छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दोनों के खिलाफ पुलिस ने पीड़िता के बयान पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल जांच भी कराया है। फिलहाल पुलिस नाबालिग का कोर्ट में 164 का बयान भी कराएगी।

Related posts

Leave a Comment