हर बड़े स्टार की लाइफस्टाइल को मैनेज करने के लिए उनकी मैनेजिंग टीम रहती है. जो उनके मोर्निंग से नाईट रूटीन तक को मैनेज करती है. ऐसा ही किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी का है. वह साल 2012 से एसआरके का सारा कम-काज सम्भाल रहीं हैं. वह शाहरुख़ के प्रोडक्शन हाउस, रेल चिलीज एंटरटेनमेंट का काम भी संभालती हैं. कंपनियों के साथ लीगल और बिजनेस रिलेटेड इंगेजमेंट से जुड़ी हर बात का ध्यान रखती हैं. जानकारी के मुताबिक शाहरुख़ की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए बतौर रूप से उन्होंने प्रोड्यूसर का कम भी किया है. वह परिवार की सदस्य की तरह हैं. एसआरके की सफलता में उनका योगदान अमूल्य है।
क्या है पूजा की नेट वर्थ-
रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरूख का सारा प्रोफेशनल वर्क फ्रंट संभालने के लिए पूजा को अच्छे पैसे मिलते है. उनकी नेट वर्थ लगभग 45 करोड़ रु है. जहां मुंबई में एक घर जो करोड़ों है, जिसे खुद एसआरके की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है. जहां खान उन्हें 7 से 8 करोड़ तक की सैलरी देते है. जिसका एवरेज निकला जाये तो 66 लाख रुपये हर महीने की लगभग सैलरी होती है.