लोकसभा चुनाव 2024 में अब 7 महीने से भी कम का समय बचा है. पीएम मोदी की अगुवाई में दो बार केंद्र में सरकार बना चुकी है और तीसरी बार 2024 सत्ता में आने की जुगत में भाजपा लगी है. तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी का विजय रथ रोकने के लिए 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं तो पीएम मोदी ने भी लाल किले से 2024 को लेकर ऐलान कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से दावा किया था कि अगली बार भी वे झंडा फहराएंगे.
कुछ सर्वे भी इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि मोदी का जादू अब कमजोर पड़ रहा है. राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में मोदी का माजिक नदिखाई नही दिया. इस साल विधानसभा चुनावों में बीजेपी के हाथ से कर्नाटक जैसा राज्य चला गया. जबकि दिसंबर 2022 में भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में भी हार गई थी. इन दोनों ही जगहों पर अभी तक बीजेपी सत्ता में थी.
हिंदी भाषी प्रदेशों, सर्वे के अनुसार
अगर देश की बात करें तो अब भारतीय जनता पार्टी की कुल 15 राज्यों में सरकार है. इन राज्यों में देश की करीब 44.35 फीसदी आबादी रहती है. वहीं, कांग्रेस अब 7 राज्यों में सरकार चला रही है. इन राज्यों में देश की आबादी का कुल 30.94 फीसदी हिस्सा रहता है.
हिंदी भाषी प्रदेशों में कुल मिलाकर लोकसभा की करीब 215 सीटें आती हैं. इन क्षेत्र में ही उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण राज्य आते हैं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार पिछली चुनाव में बीजेपी ने इसमें 194 सीटों पर कब्जा जमाया था.
टाइम्स नाउ-ईटीजी सर्वे के अनुसार राज्य उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा में एनडीए को 69-73 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि विपक्ष के इंडिया ब्लॉक को 5-9 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं.
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. नडीए को 22-24 सीट पाता दिखाया गया है. 2019 में एनडीए को बिहार में 39 सीटें मिली थीं. बिहार में विपक्ष के इंडिया गठबंधन को 16-18 सीटें मिलते का अनुमान है.
मध्य प्रदेश में एनडीए को 24-26 सीटें मिलने की संभावना जाहिर की गई है. वहीं, विपक्षी गठबंधन को सिर्फ 3-5 सीटें ही दी गई हैं. 29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 2019 में 28 सीटों पर कब्जा जमाया था.
राजस्थान से लोकसभा के लिए 25 सांसद चुने जाते हैं. सर्वे में 2024 में एनडीए को 20-22 सीटें मिलती दिखाई गई हैं, जबकि इंडिया ब्लॉक वाले विपक्ष को 2 से 3 सीट ही मिलने का अनुमान है.
देश की राजधानी दिल्ली की, जहां लोकसभा की 7 सीटें हैं. एनडीए को 5 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन को 1 से 2 सीटें मिलने की संभावना है. 2019 में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा था.
सर्वे में देश की 543 लोकसभा सीटों को लेकर सरिबते लिखी गयी हैं . 2024 के चुनाव में एनडीए के खाते में 296-326 मिलने का अनुमान है. इंडिया ब्लॉक को 160-190 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी को 24 से 25 सीटें, बीजेडी को 12-14, बीआरएस को 9-11 और अन्य को 11-14 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है.