कोडरमा: मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में बात और मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर डिवीजन 3 सह जेएम मनोरंजन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर बंदियों को केस का ट्रायल, केसे का चार्ज सहित अन्य कानूनो की जानकारी दी गई।
वही शिविर में उपस्थित प्रत्येक बंदियों को उनके केस से संबंधित जानकारी दी गई। झालसा रांची की ओर से निदेशित जेल इंटर्नशिप कैंपेन के तहत वैसे बंदियों की पहचान की गई । जिसमें बंदी का कोई भी केस पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं है। मौके पर दो बंदी वैसे पाए गए जिनके कैस की पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं थे।
जिन्हें तुरंत बंदी आवेदन भेजने को कहा गया। साथ ही वैसे बंदी जिनके बेल हो चुका है, परंतु बेलवाड भरने में असमर्थ हैं, वैसे बंदी जिन्हें न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है और वह अपना अपील न्यायलय में दाखिल करने में असमर्थ है या नहीं कर सका है। किसी बन्दी का आवेदन नहीं आने के कारण मौके पर एक भी मामले का निष्पादन नहीं किया जा सका। मौके पर डिप्टी एलएडीसी किरण कुमारी, राजेंद्र मंडल, एलएडीसी अरुण कुमार ओझा, अश्विनी शरण, ललन चौधरी, प्रभारी जेलर अभिषेक कुमार, न्यायालय कमी संतोष कुमार,राजीव रंजन आदि उपस्थित थे।