तमाड़ : तमाड़ प्रमुख अजय कुमार मुंडा उप प्रमुख शकुंतला खंडित के समर्थन में करीब डेढ़ दर्जन पंचायत समिति के सदस्यों ने बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी को अपना समर्थन पत्र सौंपा है । बताते चले की प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ 28 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र सौंपा गया था ।वहीं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा तमाड़ के सभी पंचायत समिति के सदस्यों को नोटिस जारी कर अपना अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया था।
जिसपर सोमवार को प्रमुख और उप प्रमुख के समर्थन पर 16 समिति के सदस्य ने लिखित रूप से अपना अपना समर्थन पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा । प्रमुख अजय कुमार मुंडा और उप प्रमुख शकुंतला खंडित ने संयुक्त रूप से बताया की द्वेष की भावना को रखते हुए कुछ लोगों द्वारा पंचायत समिति सदस्यों को अंधेरे में रख साजिश के तहत अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करा लिया गया था । चूंकि हमेशा सच्चाई की जीत होती है इसी लिए आज सभी सदस्यों ने पुनः फिर से हम दोनों पर विश्वास जताया । उन्होंने इस जीत को सच्चाई की जीत कही है ।