पाकुड़: झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव शिल्पा मुर्मू के मार्गदर्शन में गुरुवार को जागरूकता सह आउटरीच अभियान चलाया गया.
उक्त कार्यक्रम इशाकपुर पंचायत के सभी गांव इशाकपुर , रणडंगा फतेहपुर, चंद्रपाडा समेत अन्य गांव में लगभग 600 सौ लोगो को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में पीएलवी मैनुल शेख ने मोटर दुर्घटना दावा वाद से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को दी।वही खुदू राजवंशी ने मानव तस्करी पर प्रकाश डालते हुए जागरूक की।
पीएलवी चंद्रशेखर घोष ने बाल श्रम महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तृत रूप से बताया। पीएलवी मोकमऊल शेख ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा निः शुल्क अधिवक्ता पाने का हकदार और प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। वहीं पीएलवी नीरज कुमार राउत ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार के पेंशन योजना समेत कई योजनाओं के बारे में लाभ लेने योग्य व्यक्ति को आवेदन देने को कहा और आवेदन प्राप्त किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत् लोगों को विधिक जानकारी से सशक्त बनाया जा रहा है।मौके पर हर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग को पीएलवी मैनुल शेख, खुदू राजवंशी,चन्द्रशेखर घोष मोकमाउल शेख एवं नीरज कुमार राउत शामिल थे।