संवाददाता मुसलोहोद्दीन
पाकुड़: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ के द्वारा 25 वें गणपति महोत्सव के दूसरे दिवस सांस्कृतिक संध्या सह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ हरिवंश पंडित,पार्वती पंडित, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर संयुक्त रूप से किया।तद्दोपरांत गणेश पूजा के संस्थापक सदस्य और कोषाध्यक्ष रहे विमल कुमार तिवारी के असमय निधन पर उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर एक मिनट का मौन रखकर उन्हें पूजा समिति की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि 25 वर्षों से अनवरत इतने भव्य कार्यक्रम का आयोजन करना एक बड़ी बात है।कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में महिला और बच्चों की उपस्थिति शहरवासियों में समिति पर विश्वास को दिखाती है।समिति के सभी कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं कि इस मंच के माध्यम से नवोदित बाल कलाकारों को अपना कला प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है।
इस अवसर पर भाजपा नेता अनुग्राहित प्रसाद साह विवेकानंद तिवारी पूजा के संरक्षक संजय कुमार ओझा,ईआरएमयू के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे,विवेकानंद तिवारी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन पूजा के अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी व कैलाश मध्यान्ह,हिसाबी राय ने संयुक्त रूप से किया,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला दर्शक व छोटे बच्चे ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।कार्यक्रम में पाकुड़ बरहरवा साहिबगंज मुराराई रामपुरहाट मालदा जंगीपुर के कुल 70 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया और पूरे रेलवे मैदान में अपने प्रदर्शन से दर्शकों में जोश भर दिया।कार्यक्रम का महत्व इस बात से पता चलता है कि मध्य रात्रि तक प्रतियोगिता जारी रही उसके बावजूद दर्शक अपने अपने स्थान पर जमे रहे।बच्चों का शानदार प्रदर्शन के कारण पुरुष महिला बच्चे बुजुर्ग युवा सभी हजारों की संख्या में एक साथ एक कार्यक्रम को देख कर आनंद ले रहे थे।
इस इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर समिति भी सराहनीय कार्य कर रही है इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में बहरमपुर के दीपानीता बसाक व रामपुरहाट के शिवाजी सिंह पश्चिम बंगाल से आए हुए हैं।इस भव्य कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी सचिव लाल्टू भौमिक कोषाध्यक्ष तनमय पोद्दार अजीत मंडल संजय कुमार राय सानू रजक बादल साहा राहुल तिवारी मनीष सिंह बिट्टू राय भक्ति पूजन प्रसाद पिंटू राय पुरुषोत्तम दुबे विशाल शाह किशोर मंडल रंजीत राम बूबाई रजक ओम प्रकाश नाथ निर्भय सिंह नितिन मंडल संजय मंडल दिनेश लालवानी अंशराज अंकित शर्मा इत्यादि सक्रिय भूमिका निभाते हुए नजर आए।