बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के ओझा साडम के ग्रामीण दो महीने की जगह पर एक महीने का राशन देने को लेकर नाराज ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर आज प्रखंड कार्यालय में घेराव किया ग्रामीणों की आरोप है कि राशन डीलर बद्दू यादव के द्वारा प्रत्येक महीना हमलोगो को वजन से कम राशन दिया.
जाता है एवं विरोध करने पर बद्दू यादव द्वारा कहा जाता है कि प्रखंड से ही राशन कम मिला है तो हम आप लोगों को पूरा राशन कहां से दें हर महीने प्रखंड आपूर्ति से ही कटौती कर कम राशन दिया जाता है ग्रामीणों का आक्रोश और विरोध को देखते हुए मौके पर पहुंचे वीडियो नम्रता जोशी के द्वारा जांच करने एवं दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों शांत हुवे वही दो दिन पहले भी प्रखंड क्षेत्र के बसरी गांव राशन डीलर नागेश्वर साहू के द्वारा समय पर अनाज नहीं दिए जाने एवं वजन से कम देने के आरोप में सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुषों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव किया था बताते चलें कि बुडमू प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा मनमानी ढंग से गरीब परिवार के राशन में कटौती किया जाना कोई नई बात नहीं है.
दुकानदारों का मनोबल इतना बढ़l हुआ है कि कोई भी लाभुक यदि डीलर को पूरा अनाज देने की बात करने पर सीधे लाभुकों को कार्ड कटवाने का धमकी दिया जाता है लाचार ग्रामीण मजबूर होकर कम राशन लेने पर मजबूर हो जाता है वही डीलरों से बात करने पर उन्होंने बताया की हम लोगों का आपूर्ति से ही कम अनाज उपलब्ध होता है एवं वहां हम लोगों को बोरे का गिनती करके बिना वजन किए दिया जाता है जो की बोरा में वजन से कम अनाज रहता है वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित भगत से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारे संज्ञान में भी गड़बड़ी के शिकायत आए दिन आ रहा है जांच के बाद जो भी दुकानदार गरीबों का अनाज में गड़बड़ी करेगा उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएग