विज्ञान गणित तथा संगणक प्रदर्शनी का आयोजन

Koderma : कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान ,गणित तथा संगणक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने विज्ञान मेले की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा इस तरह के प्रदर्शे से भैया बहनों में खोजी प्रवृत्ति का विकास होता है।

विज्ञान ,गणित तथा संगणक प्रदर्शनी चार वर्गों में क्रमशः शिशु वर्ग बाल वर्ग किशोर वर्ग तरुण वर्ग के भैया बहनों ने भाग लिया। इस मेले में कुल44 विज्ञान पर आधारित प्रदर्श एवं प्रयोग में भाग लिया तथा 12 गणित पर आधारित प्रदर्श एवं प्रयोग में भाग लिया ।वही सात भैया बहनों ने संगणक पर आधारित प्रदर्श में एक से बढ़कर एक विभिन्न प्रकार के मॉडल शामिल किए गए थे जिसे सबों में खूब सराहा। निर्णायक की भूमिका में उमाशंकर कुमार , दीपक कुमार विश्वकर्मा ,विपिन कुमार डे ,संजय महतो तथा सोनी कुमारी थे।

जिसमें विज्ञान में आलिया ,आरुषि ,किसलय ,आदित्य, सृष्टि, श्रेया, नंदिनी ,सदवंश ,ओम, वैभव ,प्रीतम, श्रवण ,अनिकेत, विकास प्रसाद ,काजल ,प्रेमजीत, अंकित ,हर्षित, निशा ,खुशी आदि ने भाग लिया तथा गणित में शगुन, निधि, तेजस्वी, सौरव ,आयुष, प्रणव आदि ने भाग लिया जबकि संगणक में शुभांशु, पंखुड़ी, आयुष ,आयुष कुमार, हर्षित सेठ ने भाग लिया। विद्यालय स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय विजेता भैया बहन 27 से 29 सितंबर तक आयोजित विज्ञान मेला में भाग लेने हेतु कुम्हारटोली हजारीबाग जाएंगे ।इस मौके पर विद्यालय के आचार्य प्रदीप कुमार, रामानुज पांडेय, नीरज कुमार, मुन्ना सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र प्रसाद, पवन शर्मा, प्रभात सौरव, प्रणव प्रभास, चंद्रशेखर कुमार, विजय तिवारी, विजय मिश्रा, श्वेता श्रीवास्तव, शर्मिष्ठा साहा, चंद्रकावेरी निहाल, अनिता ठाकुर, रिमझिम कुमारी, मोनिका कुमारी आदि की सहभागिता रही।

Related posts