जमशेदपुर : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने बुधवार भाजपा नेता अभय सिंह से परसुडीह स्थित घाघीडीह सेंट्रल जेल में मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान भरत सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल से निरंतर अभय सिंह को झूठे आरोपों के कारण जेल में बंद रखा गया है और जो गलत है। हालांकि मामले की जांच चल रही है। हमें पूर्ण विश्वास है कि अभय सिंह को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा और शीघ्र ही वे कानूनी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर समाज में वापसी करेंगे। मौके पर पप्पू सिंह, सुमित श्रीवास्तव, राजेश सिंह, लखविंदर सिंह, अमनदीप सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
भाजपा नेता अभय सिंह से घाघीडीह जेल में भरत सिंह ने की मुलाकात
