24 युवतियां महिलाएं सहित 45 वर्तधारियों का प्रेरणा शाखा ने किया सम्मान,आज शहर में निकलेगी शोभायात्रा
कोडरमा: श्री दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में चल रहे 10 लक्षण पर्युषण महापर्व के नौंवें दिन आकिंचन्य धर्म पर समाज के 24 युवतियों महिलाओं सहित 45 व्रतधारियों का 9 दिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । प्रेरणा शाखा के द्वारा यह सम्मान किया गया।
जिसमें अंगवस्त्रम सुत की माला दुपट्टा पहनाकर सत्कार व अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष श्रेया केडिया,सचिव सारिका लड्ढ़ा ने कहा कि व्रतधारी हमारे लिए अमोल धरोहर है। और इनसे हमें धर्म के बारे में कई चीजें सीखने को मिलती है।उन्होंने कहा कि धर्म सिर्फ चर्चा में नहीं,चर्या में होना चाहिए। धर्म सिर्फ चित्र में नहीं चरित्र में भी साफ दिखना चाहिए। अभ्रक नगरी में ऐतिहासिक पलों पर मंगल सानिध्य देने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे लोगों का भी स्वागत किया गया । मालूम हो कि जैन धर्माम्बलियों का 10 लक्षण महापर्व में 16 वर्ष की बालिका से लेकर 77 वर्ष के बुजुर्ग भी इस उपवास में शामिल हैं।
झारखंड बिहार के इस वर्ष झुमरी तिलैया में 24 युवतियां महिलाएं व 20 युवा और बुजुर्ग के आलावा क्षुल्लक सोहमसागर जी महाराज कुल 45 लोगों ने निर्जला व्रत रखा है। और भक्ति के सागर में गोता लगा रहे हैं। इधर मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज ने इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जैसी संगति होती है वैसी ही गति हो जाती है। इसमें लोग त्याग तपस्या के मार्ग पर होना जीवन का अद्भुत अच्छा अमृत काल में है ।
आत्मा को शुद्धि करने का यह पर्व है। इस महापर्व में जैन धर्मावलंबियों का वर्तक त्याग तपस्या की आराधना और साधना करते हैं।इसी क्रम में 32,16,10,5 और 3 दिन का व्रत रखते हैं। दस लक्षण महापर्व का आज नौवां दिन आकिंचन्य धर्म का दिन है । इस उत्साह के पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ विनती के कार्यक्रम में अति उत्साह देखने को मिला । इस मौके पर विभोर होकर नर नारी भजन के बोल पर नृत्य करते नजर आए । इस अवसर पर मुम्बई की सोनम अजमेरा दिल्ली की ज्योति छाबड़ा,सुबोध गंगवाल नीलिमा ठोल्या,खुशबू पांड्या ने भजन प्रस्तुत किया । वही प्रेरणा शाखा की उपाध्यक्ष नेहा हिसारीया,उषा शर्मा,नेहा जैन,मिनी हिसारिया,राजा देवी बहुरा ने मुनि श्री संघ को शास्त्र भेंट किया।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के अरविंद चौधरी,संजय ठोल्या,संजय छाबड़ा लट्टू भी शामिल थे। वहीं जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप पांड्या,मंत्री ललित सेठी,चातुर्मास समिति के संयोजक नरेंद्र झांझरी, उपसंयोजक ममता सेठी , सुनीता सेठी,राजीव छाबड़ा , दिलीप बाकड़ीवाल के अलावा सुनील अजमेरा, सुशील छाबड़ा,किशोर पांड्या,राजकुमार अजमेरा, रीता सेठी,नीलम सेठी शामिल थी । वही दूसरी ओर गुरुवार को 44 व्रत धारियों के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी ।