*प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी द्वारा ” संकल्प सप्ताह” कार्यक्रम का उद्घाटन*
*जिला परिषद् अध्यक्ष,उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, सिविल सर्जन समेत वरीय पदाधिकारीगण संकल्प सप्ताह कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना*
*उप विकास आयुक्त ने संकल्प सप्ताह के संचालन को लेकर जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशानिर्देश दिये*
कोडरमा: भारत सरकार द्वारा आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। भारत मंडपम, प्रगति मैदान, न्यू दिल्ली से माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार नरेन्द्र मोदी के द्वारा ” संकल्प सप्ताह” कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
संकल्प सप्ताह कार्यक्रम को लेकर आयोजित ऑनलाइन समारोह को कोडरमा जिला स्तरीय पदाधिकारी और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी,कर्मी व स्थानीय जन-प्रतिनिधि जुड़कर उनके संबोधन को सुना और माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन में आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के उद्देश्य को जाना।
आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत दिनांक 03.10.2023 से लेकर 09.10.2023 तक प्रखंड स्तर पर संकल्प सप्ताह के कार्यक्रम चलाया जाएगा:उप विकास आयुक्त
उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत कोडरमा जिले के दो प्रखंड (जयनगर व मरकच्चो) का चयन किया गया है। आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत दिनांक 03.10.2023 से लेकर 09.10.2023 तक प्रखंड स्तर पर संकल्प सप्ताह के कार्यक्रम चलाया जाएगा और संकल्प सप्ताह के लिए कई गतिविधियां सुनिश्चित की जाएंगी। जिसके तहत संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी गतिविधियां आयोजित करें, संकल्प सप्ताह में स्वास्थ्य, आजीविका, स्वच्छता, कृषि, शिक्षा आदि से संबंधित कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि संकल्प सप्ताह के तहत 3 अक्टूबर को संपूर्ण स्वास्थ्य-एक संकल्प का आयोजन सभी हेल्थ एवं बेलनेस सेंटरों पर एवं पीएससी पर किया जाएगा, जिसके तहत एएनसी क्लीनिक, टीकाकरण, एनीमिया टेस्ट एण्ड ट्रीटमेंट, टीबी स्क्रीनिंग आदि गतिविधियां आयोजित होगी। 4 अक्टूबर को सुपोषित परिवार-पोषण मेला का आयोजन होगा, जिसमें चौपाल पे बात- संतुलित आहार, मेरा पोष्टिक बगीचा, अन्न प्रासन पोषण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा, यह कार्यक्रम सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित होंगें।
5 अक्टूबर को स्वच्छता आधारित कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन होगा, जिसमें घर, गांव और पंचायत को स्वच्छ बनाए जाने के लिए अभियान की शुरूआत की जाएगी तथा स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगें, यह कार्यक्रम पंचायत भवन पर आयोजित कराए जाएंगें। 6 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन पर कृषि महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें कृषि से संबंधित गतिविधियां आयोजित होगी एवं कृषि मेला लगाया जाएगा। 7 अक्टूबर को प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में शिक्षा एक संकल्प से संबंधित कार्यक्रम संपन्न होंगें।
8 अक्टूबर को आजीविका आधारित समृद्धि दिवस का आयोजन पंचायत भवन पर होगा, जिसमें रोजगार संसाधनों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 9 अक्टूबर को संकल्प सप्ताह-समावेश समारोह का आयोजन होगा, इसके तहत ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों पर चर्चा एवं समीक्षा के साथ ही ब्लॉक लेबल पर रणनीति बनाने के लिए चर्चा भी की जाएगी। उप विकास आयुक्त ने संकल्प सप्ताह के संचालन को लेकर जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। संकल्प सप्ताह कार्यक्रम के तहत तिथिवार गतिविधियों को बेहतर तरीके से करने को कहा।
*उपस्थिति:-*…जिला परिषद् अध्यक्ष श्री रामधन यादव, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुजुर, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक निवास कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस जेवियर एक्का, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्णमूर्ति, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीपीएम महेश व अन्य मौजूद थे।