जमशेदपुर : बीते 29 सितंबर की रात्रि लगभग 12:15 बजे पोटका थाना अंतर्गत सरमंदा पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक संख्या जेएच 13 डी – 0247 के चोरी होने की सूचना मालिक द्वारा संबंधित थाने को दी गई। जिसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को अभिलंब दी गई। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एसपी ग्रामीण द्वारा डीएसपी मुसाबनी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। वहीं गठित पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में सभी थानों के साथ समन्वय स्थापित कर सघन जांच अभियान प्रारंभ किया।
इसी बीच सरायकेला खरसावां जिला के राजनगर के पास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चोरी हुए ट्रक को बरामद किया। इस दौरान आरोपी ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने मुखवीरों से प्राप्त सूचना के अनुसार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें बागबेड़ा हरहरगुटटू बाजार निवासी विशाल महतो, हरहरगुटटू काली मंदिर न्यू पेट्रोल पंप के पास रहने वाला सूरज कर्मकार और सरायकेला खरसावां जिला के राजनगर नयासाई डांडो निवासी श्रीराम तियू शामिल है। इनकी निशान दही पर पुलिस ने चोरी किया हुआ ट्रक, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया है।
फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार जेल भेज दिया गया। टीम में मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, जादूगोड़ा अंचल इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, पोटका थाना प्रभारी एसआई विनोद टुडू, राजनगर थाना प्रभारी एसआई चंदन कुमार, पोटका थाना के एसआई सुनील कुमार राम, जुगेश सिंह और राजनगर थाना के एएसआई सिंगो हेंब्रम समेत दोनों थाना के सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।