झुमरीतिलैया : आगामी 12 से 15 अक्टूबर तक श्री अग्रवाल समाज के द्वारा आयोजित होने वाले चार दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर एक बैठक का आयोजन श्री अग्रसेन भवन में किया गया. मौके पर समाज के सचिव हिमांशु केडिया ने कहा कि महाराज अग्रसेन के सिद्धांतो को जन जन तक पहुंचाने में समाज के लोग जुटे हैं.
चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष विभिन्न सीबीएसई संचालित विद्यालयों के छात्रों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. इधर चार दिवसीय कार्यक्रम के लिए जयंती संयोजक अरविंद चौधरी, शोभायात्रा के संयोजक अशोक पिलानिया को बनाया गया है. जबकि महिलाओं और बालिकाओं के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए समन्वयक सीमा सरावगी तथा कार्यक्रम की संयोजिका प्रगति चौधरी, नेहा बजाज तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए शिल्पी अग्रवाल का चयन किया गया.
इसके आलावा विभिन्न कार्यक्रम जैसे नृत्य प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, खुल जा सिम सिम, अपनी संस्कृति अपना परिधान जैसे कार्यक्रम के लिए परियोजना निदेशक बनाए गए. वहीं सचिव हिमांशु केडिया ने बताया 15 अक्टूबर को शोभायात्रा, सभा का आयोजन समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान, विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरसस्कृत किया जाऐगा.
बैठक में समाज के कार्यकारणी सदस्य विपुल चौधरी के आलावा संगीता सरावगी, श्रेया केडिया, कृतिका मोदी, प्रीति केडिया, सारिका लड्ढा, ममता नरेड़ी, रचना सरावगी, नेहा हिसारिया, अनु संघई, आकृति चौधरी, खुशबु केडिया, निशा संघई, ममता बंसल, स्वेता गुटगुटिया, स्नेहा खेतान, शिल्पा अग्रवाल, नीतू बंसल आदि मौजूद थे.