गिरिडीह: सोमवार, गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर तिसरी प्रखंड के खिजुरी, तिसरी एवं सिंघो तथा गावां प्रखंड के सेरुआ पंचायत सचिवालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
खिजुरी पंचायत सचिवालय में उप-प्रमुख बैजु मरांडी, मुखिया निर्मला बेसरा, मुखिया प्रतिनिधि मोहन मरांडी, रोजगार सेवक जफरुल अंसारी आदि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान पंचायत के दर्जनाधिक ग्रामीण भी वहां पर उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत तिसरी के पंचायत सचिवालय में स्थानीय मुखिया किशोरी साव के नेतृत्व में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी गई। ग्राम पंचायत सिंघो में मुखिया हाशिम अंसारी ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया एवं अपने संबोधन में उपस्थित लोगों से दोनों महापुरुषों के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
गावां प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरुआ के पंचायत सचिवालय में मुखिया गुरशरण रविदास एवं पंचायत के अन्य लोगों ने सामूहिक रूप से बापू एवं शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया एवं उनके चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुखिया ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन एवं अहिंसा दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला