जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार विभिन्न मुद्दों को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें डीसी मंजूनाथ भजन्त्री, एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीसी जयदीप तिग्गा समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में स्लुइस गेट क्षतिग्रस्त होने के कारण कदमा क्षेत्र के रामजनम नगर के कई घर जलजमालव से प्रभावित होने की समस्या पर जुस्को प्रतिनिधि से कारण पूछा गया। जिसपर कंपनी प्रतनिधियों ने बताया कि पिछले वर्ष स्लुइस गेट की मरम्मती कराई गई है।
साथ ही पुन: जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। नए केबल बिछाने के दौरान सड़क खराब होने की शिकायत पर संबंधित संवेदको को प्रशासन से एनओसी लेने की प्रकिया के बाद ही किसी भी तरह के कार्य करने का निर्देश दिया और एनओसी के शर्तों के अनुपालन की बात भी कही गई। वहीं कदमा शास्त्रीनगर के विस्थापित दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन एवं जुस्को प्रबंधन को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की बात भी कही गई। इसी तरह स्वर्णरखा नदी तट के सौंदर्यकरण कार्य में तेजी लाने, मरीन ड्राइव में कचड़ा डंपिंग रोकने के लिए कार्ययोजना पर कार्य करने, मानगो में जर्जर बिजली के तारों को बदलने तथा मानगो में पेयजल किल्ल्त की समस्या को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश भी उन्होंने दिया। इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मानगो बगानशाही में लो लाईंग क्षेत्र होने के कारण निर्बाध पेजयल आपूर्ति में समस्या उत्पन्न हो रही है और इस बाबत राज्य मुख्यालय से पत्राचार भी किया गया है।
जबकि मंत्री बन्ना गुप्ता ने शहर में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर ठोस कदम उठाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने सीसीटीवी अधिष्ठापन की समीक्षा कर कार्ययोजना बनाते हुए बेहतर क्लालिटी के सीसीटीवी लगाने की बात कही। नशाखोरों एवं नशा सामग्री विक्रेताओं पर विशेष रूप से लगाम लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एसएसपी को कपाली एवं आदित्यपुर से सटे क्षेत्रों में सरायकेला खरसावां की पुलिस से समन्वय कर नशाखोरी पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए। साथ ही हब्बा-डब्बा, मटका सट्टेबाजों पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया। शहर में लगे अवैध होर्डिग को हटाने को लेकर नगर निकायों को कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। बैठक में डीसीएलआर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर निकायों के पदाधिकारी, पेयजल एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, जुस्को के प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद थे।