जमशेदपुर : झामुमो प्रतिनिधिमंडल बुधवार 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार के नेतृत्व में टीएमएच के जीएम से मुलाकात करने पहुंचे। मगर जीएम किन्हीं कारणों से शहर से बाहर थे।
जिसके बाद वहां मौजूद महिला कर्मचारी ने वीडियो कॉल पर जीएम की बात झामुमो प्रतिनिधिमंडल से कराई। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डॉक्टरों द्वारा मरीज व उसके परिजनों से किए जा रहे दुर्व्यवहार, सुरक्षा कर्मियों द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार के अलावा सितंबर माह में 27 मरीजों की अस्पताल में हुई मौत समेत अन्य मुद्दों पर के चर्चा की।
जिसपर जीएम ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया। प्रतिनिधिमंडल में राजू गिरी, सुमन महतो, प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन और प्रदीप कुमार राय मौजूद थे।