उपायुक्त ने जिले के 1500 सरकारी स्कूल के प्रचार्यों के साथ की वीसी

जमशेदपुर : जिले में डेंगू के प्रसार के रोकथाम को लेकर व्यापक स्तर पर जन जागरूकता लाने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1500 सरकारी स्कूल के प्राचार्य के साथ बैठक कर इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी प्राचार्य को यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया कि बच्चों को प्रार्थना सभा एवं क्लासरूम में डेंगू से बचाव को लेकर जरूर जानकारी दें। साथ ही बच्चों को पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने के बारे में बताएं।

हमेशा मच्छरदानी के अन्दर ही सोएं। बच्चों के माता-पिता व समुदाय के साथ बैठक करें। स्कूल कैंपस, फील्ड व स्कूल के आस-पास में कही भी पानी का जमाव न होने दें। जिसमें डेंगू मच्छर का लार्वा हो सकता हैं। साथ ही बच्चों से घरों के आस-पास पानी का जमाव न होने देने को लेकर जागरूक करने का निर्देश भी उन्होंने दिया है।

Related posts